Thursday 10 January 2019

Top 13 Unique Indian Villages that will make you surprise.

Top 13 Unique Indian Villages that will make you surprise. Click here for more information: http://www.aniskhan.in India is famous for their Diversity, Language, and cast but there man villages in India that are very unique and different. People would like to see all there Ajab Gajab things and you will easily get it in India. People want to know Cleanest village in India, a Most beautiful village in India and Richest village in India but we have made a video on Unique Villages in India. भारत एक बड़ा देश है और यहा काफी तरह की जाती और भाषा है लेकिन आज हम १३ ऐसे अनोखे गाँव देखेंगे जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे. नंबर १३ – कुलधरा – कुलधरा ये राजस्थान के जैसलमेर district मे है. इस गाँव मे कोई भी नहीं रहता क्यो की लोगो का ये मानना है की यहा भूत प्रेत है और सभी लोगो ने इस गाँव को त्याग दिया है. कुलधरा haunted place से जाना जाता है. नंबर १२ – शेतफल – शेतफल महाराष्ट्र के सोलापुर District और करमाला तालुका मे है. इस गाँव मे snakes एक घर के सदस्य की तरह रहते है और सबसे अजीब बात ये है के इस गाँव मे एक भी snake bite का accident सामने नहीं आया है. नंबर ११. शनि शिंगनापुर - शनि शिंगनापुर ये गाँव महाराष्ट्र के अहमदनगर District मे है. अगर आप इस गाँव मे जाते है तो आप शॉक हो जायेंगे क्यो की यहा किसी भी घर को दरवाजा नहीं है. यहा दरवाजे की जगह पर्दे लगे है. इस गाँव मे चोरी भी नहीं होती. नंबर १०. कोदिनही – कोदिनही ये गाँव केरला के मलापुरम District मे है. इस गाँव की खासियत ये है की इस गाँव कम से कम ४०० जुड़वा है जो की अवसतन दुनिया के ७००% से ज्यादा है. इस गाँव मे १००० मे ४५ बच्चे जुड़वा होते है. नंबर ९. धोकड़ा – धोकड़ा गाँव गुजरात के कच्छ District मे है. इस गाँव मे दुध या कोई भी Dairy Products नहीं बेचते उसे आपने खुद के लिये Use करते है और अगर दुध बच जाता है तो उसे आसपास जिनके पास कोई गाय या भैस नहीं है उनमे बाँट देते है. नंबर ८. जंबुर – जंबुर ये गाँव गुजरात के जूनागढ़ District मे है. इस गाँव की खासियत ये है की इस गाँव के सभी लोग आफ्रिकन है और यहा के लोगो का Nick Name भी African है. इन सबको भारत का नागरिकत्तव है और ये सभी लोग पूरी तरह भारतीय है. नंबर ७. मत्तूर – मत्तूर ये गाँव कर्नाटक के Shimoga District मे है. सबसे बड़ी बात ये है की कर्नाटक राज्य की प्रमुख Language कन्नड़ है पर ये पूरा गाँव एक दूसरे से संस्कृत मे बात करता है. नंबर ६. मावलीनौंग - मावलीनौंग ये गाँव मेघालय के ईस्ट ख़ासी हिल्स District मे है. इस गाँव को Discover India Magazine ने एशिया का सबसे cleanest Village के नाम Declaire किया था. इस गाँव की विशेषता ये है की इस गाँव की सफाई गाँववाले ही करते है. आपको यहा हर जगह Dustbin देखने मिलेंगे और आपको इस गाँव के रास्ते पर कोई भी Plastic Bag या कचरा नहीं दिखेगा. नंबर ५. उप्पल – उप्पल ये गाँव पंजाब के जालंधर District मे है. इस गाँव की ख़ासियत ये है की यहा हर घर पर अलग अलग तरह के Water Tank पाये जाते है और ये सभी Water Tank घोडा, Airoplane, ship और Car के shape मे होते है. ये Water Tank इतने बड़े होते है की आप उसे काफी दूर से देख सकते है. नंबर ४. पुनसारी – पुनसारी ये गाँव गुजरात के साबरकानथा District मे है. ये पूरे गाँव मे आपको wifi Facility मिलेगी यहा हर चौराहे पर CCTV Camera’s भी दिखेंगे. इस गाँव मे जीतने भी Street Lights है वो Solar Powered है. यहा के हर व्यक्ति का 1 लाख का accidental cover और ४०,००० हजार रुपये का Mediclaim cover है. नंबर ३. कोरलाई – कोरलाई ये गाँव महाराष्ट्र के रायगढ़ District मे है. महाराष्ट्र की प्रमुख Language मराठी है पर इस गाँव की खासियत ये है की ये पूरा गाँव Portuguise Language मे बात करता है. नंबर २. हिवरे बाज़ार - हिवरे बाज़ार ये गाँव महाराष्ट्र के अहमदनगर District मे है. इस गाँव की खासियत ये है की इसे Richest Village के नाम से जाना जाता है. आपको इस गाँव मे कोई भी गरीब व्यक्ति नहीं मिलेंगा. यहा के लोग Rain Water Harvesting और Cattle Farming करते है इसी वजह से यहा ६० करोडपती लोग है. नंबर १. बारवन काला - बारवन काला ये गाँव बिहार के कैमूर District मे है. इस गाँव मे ३५ सालसे कोई शादी नहीं हुई है. लड़की वाले अपनी लड़कीयो की शादी इस गाँव मे नहीं कराना चाहते क्यो की इस गाँव मे जाने के लिये चार घंटा पहाड़ पैदल cross करना होता है. =================== For new episodes, every week, subscribe here! https://www.youtube.com/c/aniskhan Like us on Facebook: https://www.facebook.com/aniskhanmedia Follow us on Twitter: https://twitter.com/aniskhanmedia Find out more about Anis Khan: http://www.aniskhan.in =================== Hi, I am Anis Khan and I declare that all these Images are taken from Google Image search using Advanced Image Search option. Some Images are used in this video for Reference and Entertainment purpose only. All Images credit goes to those who have taken these photos or created these photos. If we have mistakenly uploaded any copyright material, please message us and we will take it down immediately. Top 13 Unique Indian Villages that will make you surprise.

No comments:

Post a Comment